सीआईएसएफ जवानों ने वृक्षारोपण कर किया लोगो को जागरूक

धनबाद : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीसीसीएल धनबाद मे पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये रखने के उद्देश्य से इकाई प्रमुख उप महानिरीक्षक बीसीसीएल उत्तम कुमार सरकार, के निर्देशानुसार वृक्षारोपण किया गया.

नेमहास तिर्की वरिष्ठ कमाण्डेन्ट बीसीसीएल धनबाद एवं एम0 के0 पाठक, सहायक कमाण्डेन्ट की उपस्थिती मे इकाई के कोयला नगर मुख्यालय के लगभग 100 बल सदस्यों द्वारा बीसीसीएल टाउनशिप परिसर मे स्थित भारतीय विद्या मंदिर के परिसर मे वृक्षारोपण किया.

केऔसुब द्वारा वृक्षारोपण के आयेाजन का एक मात्र उद्देश्य धनबाद के लोगो को सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक सुखी भविष्य का आनन्द लेने के लिए तथा लेागो को अपने आस-पास के माहौल को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक करना था.

विश्व पर्यावरण दिवस से अभी तक समय समय पर केऔसुब द्वारा धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों मे वृक्षा रोपण किया गया है तथा आगे भी इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहेगा.  

Web Title : CISF JAWANS PLANTED TREE PLANTATION AWARENESS