मशाल जुलूस निकालकर सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट का विरोध

टुंडी : सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ मंगलवार को टुंडी के पूर्व विधायक मथुरा महतो के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.एक बैठक के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता मशाल लेकर थाना मोड़ तक पंहुचे.

मथुरा महतो ने बताया कि सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ बुधवार को टुंडी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा एवं रघुवर दास का पुतला दहन किया जायेगा.

Web Title : CNT AND SPT ACT RESIST REMOVING TORCH PROCESSION