तोपचांची रेपकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, एक वाहन जब्त

धनबाद : तोपचांची झील के पीछे पिछले दिनों हुए रेप के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. एक वाहन भी जब्त किया गया है. रेप के बाद इसी वाहन से पीड़िता को छोड़ा गया था.

बता दें कि पिछले दिनों उक्त रेप कांड में आठ नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में एक आरोपी अजय बाउरी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था.

सोमवार की रात को तोपचांची पुलिस ने राजेन्द्र स्वर्णकार उर्फ मास्टर और त्रिवेणी साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह वाहन तांतरी के भूतनाथ चौबे का था और उसे त्रिवेणी और राजेन्द्र ही भाड़े पर लेकर गया था.

बाघमारा डीएसपी मनीष कुमार और अन्य अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की.

Web Title : TOPCHANCHI REPKAND ARRESTED TWO ACCUSED SEIZED A VEHICLE