केंद्र सरकार पूंजीपतियों की पोषक

निरसा : निरसा अंचल सी.पी.एम. पार्टी का 11वां सम्मलेन बंगालपाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम का शुरुवात राज्य कमिटी के सदस्य गणेश धर ने झंडोतोलन कर किया.

उक्त अवसर पर पार्टी के जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति व राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रीय परिस्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा की केंद्र सरकार पूंजीपतियों की पोषक बनी हुई है.

मजदुर किसानो के पूर्व से मिले हक़ व अधिकार पर कुठारा घाट किया जा रहा है.

भूमिअधिग्रहण कानून के खिलाफ जोरदार आन्दोलन किया जायेगा. भूमिहीनों को भुबंदोबस्ती किया जाए.

असंगठित मजदूरो को उनके हक़ व अधिकार से बंचित किया जा रहा है. इसे लेकर जोरदार आन्दोलन किया जायेगा.

उक्त अवसर पर 11 सदसीय नयी अंचल कमिटी का गठन भी किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से मनेश गोराई को सचिव चुना गया.

मौके पर पी. के. भट्टाचार्य,सोमा भट्टाचार्य,असीम मल्लिक,छबि धर सहित अन्य मौजूद थे

Web Title : CPM MEETING AT NIRSA