निरसा के माले प्रत्याशी को सीपीएम का समर्थन

निरसा : भाकपा माले के निरसा प्रत्याशी नागेन्द्र कुमार को सीपीएम ने समर्थन देने की घोषणा की है.

वहीं, झरिया विधानसभा सीट पर भाकपा माले सीपीएम प्रत्याशी का समर्थन करेगी.

रविवार को सीपीआइ एमएल और सीपीएम के नेताओ ने संयुक्त प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी.

इस दौरान सीपीएम राज्य कमेटी सदस्य गणेश धर ने कहा कि बाम एकता बनाने का राज्य स्तर पर प्रयास हुआ.

परन्तु सफलता नहीं मिली.

जिला स्तर के हमलोगों ने दो सीटों पर तालमेल किया है.

उन्होंने कहा कि देश की राजनीतिक दिशा को देखते हुए सांप्रदायिक ताकतों व कॉरपोरेट

घरानों को रोकने के लिए सजग प्रहरी की भूमिका बाम मोर्चा ही निभा सकती है.

केंद्र की एनडीए सरकार कोयला उद्दोग को कॉरपोरेट घरानों को बेचने लगी है.

अब कॉरपोरेट घरानों को जो खदानें आवंटित की जा रही है वहां से कोयला बेचने का अधिकार भी निजी घरानों के हाथो में

रहेगा.यह कोल इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं है.

माले प्रत्याशी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि हमलोगों ने 10 वर्षों तक निरसा विधानसभा में मासस का समर्थन किया.

लेकिन दो-दो राज्यसभा चुनावों ने मासस विधायक ने नाथवानी जैसे लोगों को अपना मत देकर वामपंथी बिचारों का हनन किया.

मासस के लोग कहते रहे कि कांग्रेस, झामुमो महागठबंधन बना तो मासस उसमे शामिल रहेगा.

यह अवसरवादी राजनीति की पराकाष्ठा है.

राज्य को लुटने वाले राजनेता व अधिकारी रहे हैं.

कई अधिकारी वीआरएस लेकर राजनीतिक अखाड़े में उतर चुके हैं.

यह राज्य के हित में नहीं है. मौके पर माले के उपेन्द्र सिंह, कृष्णा सिंह,

जगदीश शर्मा, सीपीएम के असीम मलिक मौजूद थे.

 

Web Title : CPM ANNOUNCE TO SUPPORT CPIML AT NIRSA