लोक अदालत में 2677 मामले निबटे

धनबाद : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगी.

इसमें धनबाद 2677 मामलों का निबटारा हुआ.

16 करोड़ 11 लाख की वसूली हुई.

कुल 19 बेंचों के माध्यम से मामले निबटरए गए.

मौके पर डालसा के सचिव अनिल कुमार पांडेय के अलावा सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता और पक्षकार थे.

मंच संचालन सीजेएम दिवाकर पांडेय ने किया.

 

सीजेएम दिवाकर पांडेय ने कहा कि जन-जन तक विधिक जागरूकता की महती जानकारी देने में मीडिया की भी भूमिका सराहनीय है.

इससे पूर्व प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ, पीठासीन जज आरके जुबनानी, उपायुक्त प्रशांत कुमार, एसपी हेमंत टोप्पो और बार के अध्यक्ष

कंसारी मंडल ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया.

 

राष्ट्रीय लोक अदालत में बारामुंडी निरसा के रहने वाले एक नि:शक्त राजू दत्ता के मामले का निबटारा प्रधान जिला जज अंबुज नाथ ने किया.

राजू दत्ता पर इलाहाबाद बैंक का 31 हजार चार सौ रुपए का ऋण बकाया था.

प्रधान जिला जज ने पांच हजार रुपए जमा कराकर वाद का निबटारा कर दिया.

राजू दोनों पैर और एक हाथ से विकलांग हैं

 

Web Title : 2677 CASES SETTLED IN LOK ADALAT AT DHANBAD