लाल झंडो वालो ने निरसा का विनाश किया : अनिता गोराई

धनबाद : निरसा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अनिता गोराई ने निरसा उत्तरी क्षेत्र के बड़डांग, हरिहरपुर, तुलसीभीटा, जेनरा, घाघरा, बस्ताबाड़ी, उपचुरिया, भागाबंध इत्यादि गाँव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर टेम्पू छाप में वोट देने की अपील की.

उक्त अवसर पर उन्होंने कहा की,लाल झंडो वालो ने निरसा का विनाश किया है.कभी उद्दोगो के लिए प्रसिद्ध रहा निरसा आज वीरान है.

दो-दो जलाशय होने के बावजूद न तो निरसा के लोगो को पेयजल की सुबिधा है और न ही सिचाई की.

तीन तीन बिजली उत्पादन केंद्र रहने के बावजूद निरसा के गाँव लालटेन युग में जीने को मजबूर है.

निरसा की जनता परिवर्तन चाह रही है.

मेरी बढती लोकप्रियता से घबराकर यहाँ के जनप्रतिनिधि ने मुझे झूटे मुक़दमें फासा कर मुझे जेल भेजने का काम किया.

लेकिन मै अन्याय के खिलाफ लड़ती रहूंगी.

मौके पर धनजय गोराई,भीम गोराई,काशीनाथ गोराई,तैयब अंसारी,सोमनाथ महतो,सुभद्रा देवी,रिना देवी सहित अन्य मजूद थी.

Web Title : NIRSA INDEPENDENT CANDIDATE ANITA GORAI ELECTION CAMPAIGNING