धनबाद में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले का निष्पादन

धनबाद : राष्ट्रीय लोक अदालत का समापन धनबाद कोर्ट में 6 दिसम्बर को हुआ.

छोटे-छोटे मामलों के निष्पादन के लिए 20 नवम्बर से लोक अदालत अलग-अलग तिथियों में लगायी गई थी.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में छोटे-छोटे करीब डेढ़ लाख मामले का निष्पादन किया गया.

भारत में पंच के माध्यम केस का निष्पादन किया जाता रहा है

वही पद्धति लोक अदालत में भी अपनायी गई.

महात्मा गांधी ने भी छोटे-मोटे अदालती मामलों के निष्पादन करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रस्ताव दिया था.

समापन के अवसर पर डीसी, एसपी, अधिवक्ता संघ आदि थे.

मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अम्बुज नाथ, डीसी प्रशांत कुमार, एसपी हेमंत टोप्पाो के अलावे लेबर कोर्ट के जज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, जिला लिगल आॅथोरिटी के सेक्रेटरी, जिला जज, न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, याचिका कर्ता आदि थे.

Web Title : LAKHS OF CASES SETTLED AT DHANBAB LOK ADALAT