धूमधाम से मनाई जा रही है राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना

धनबाद : सरकार ग्रामीण परीवार की महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने उन्हे रोजगार से जोड़ने के उद्धेश्य से सम्पुर्ण देश भर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना चला रही है.

इस योजना के तीन वर्ष के सफल संचालन के साथ ही प्रत्येक वर्ष आजिविका दिवस के रूप में मनाया जाता है.

धनबाद के न्यु टाउन हाल में भी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से आजिविका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जिसमें महिलाओं को रोजगार का सृजन करने आत्मनिर्भर होने के प्रति उन्हे प्रोत्साहित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत द्धीप प्रज्जवलन से हुआ. मौके पर उपायुक्त कृपानंद झा, डीडीसी, अशोक कुमारे अलावे दर्जनो प्रशासनिक पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.

इस बाबत डीडीसी ने बताया कि ग्रामीण परीवेश में रहने वाले प्रत्येक परीवार से कम से कम एक महिला को स्वंय सहायता समूह से जोड़कर उन्हे स्वरोजगार से जोड़ा जाय.

साथ ही रोजगार सृजन के सभी आयामों से जोड़ने के लिए उन्हे प्रशिक्षण प्रदान करने एवं उन्हे वीतीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्यों के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना चलाई जा रही है.

अब तक कई महिलाएं इससे लाभवंतित भी हो रही है.

उन्होने कहा मवेशी पालन, सिलाई कढाई, के अलावे पापड़ बनाने आदि कामों में जुड़कर महिलाएं रोजगार पा सकती है.

कार्यक्रम के दौरान झारखण्ड की परमपरागत नृत्य भी नृत्य मण्डली के द्धारा प्रस्तुत की गई.

Web Title : CELEBRATION OF NATIONAL VILLAGERS ROJGAR YOJNA