केंद्रीय अस्पताल कर्मियों ने हड़ताल का किया समर्थन

धनबाद : केंद्रीय अस्पताल के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर हड़ताल को समर्थन दिया. साथ ही अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नेताओं ने मोदी सरकार को मजदूर एवं किसान विरोधी बताया. कोयला उद्योग का दस फीसद शेयर बेचने की योजना का भी विरोध किया.

प्रदर्शनकारियों को बीसीकेयू के भारत भूषण, सत्य नारायण व रामकृष्ण पासवान, जमसं के अरूण सिंह व मुकुंद सिंह, जमसं बच्चा गुट के नियाज अहमद व शमसूल अंसारी, स्टाफ कोर्डिनेशन के अरविंद कुमार व संजय डे तथा इंटक के खुर्शीद आलम एवं सुबोध ठाकुर ने संबोधित किया.

Web Title : CENTRAL HOSPITAL STAFFS IN THE SUPPORT OF STRIKE