एसयूवी लूटने का मामला दर्ज

धनबाद : बैंकमोड़ थाना के कांड संख्या 546/15 के आरोपी कुंभनाथ सिंह तीन थानों की पुलिस को एक बार फिर चकमा देकर फरार हो गया और पुलिस हांफती रह गई. पुलिस को उसकी एसयूवी जब्त कर ही संतोष करना पड़ा. एसयूवी का लॉक संवाद प्रेषण तक नहीं खुला है. उसके खुलने के बाद कहा जाएगा कि अंदर कुछ है या नहीं. कुंभनाथ सिंह की तलाश बैंक मोड़ पुलिस को काफी दिनों से है.

अलकडीहा क्षेत्र में होने की सूचना पुलिस को मिली. एसपी की गठित टीम के सदस्य जिसमें बैंक मोड़, झरिया और जोड़ापोखर के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी शामिल थे. छापेमारी का नेतृत्व सिंदरी के डीएसपी विकास पांडेय कर रहे थे. भागा चेक पोस्ट के पास पुलिस सीआईएसएफ के चेक पोस्ट पर घात लगाकर बैठी भी हुई थी, लेकिन तीनों थानों की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Web Title : FIR CASE CAR ROBBERY