बीएसएनएल की लचर व्यवस्था को लेकर जीएम से मिले चैंबर प्रतिनिधि

धनबाद : बीएसएनएल ब्रांड बेंड और मोबाइल सेवा में सुधार की मांग को लेकर शुक्रवार को बैंकमोड़ चैबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल बीएसएनएल महाप्रबंधक से मिला और उन्हें लचर सेवा के बारे में जानकारी दी.

चैंबर अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा ने जीएम को बताया कि व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि मोबाइल पर बात करना मुश्किल हो गया है.

तीन- चार बार के प्रयास के बाद एक बार फोन लगता भी है तो बात नहीं हो पाती है. बात करते- करते कभी नेटवर्क गायब हो जाता है तो कभी फोन कट जाता है.

3 जी सेवा भी सही ढंग से काम नहीं करता है.

 जीएम ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधिमंडल में प्रभात सुरोलिया, भगवान लाल बर्णवाल, अशोक चौरसिया शामिल थे.

 

Web Title : CHAMBER REPRESENTATIVES MET BSNLS GM