विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए जेभीएम का महापंचायत

धनबाद : जेवीएम का दो दिवसीय विस्थापित महापंचायत सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्वा में धनबाद में महापंचायत का आयोजन किया गया.

जिसका उद्देश्य BCCL से कोयला खनन एवं सरकारी  उपकरणों के द्वारा भूमि अधिग्रहण की आड़ में लाखो विस्थापित आदिवासी पिछड़े एवं खेतिहर ग्रामीण को न्याय दिलाना है.

बाबूलाल मरांडी ने महापंचायत के माद्यम से  बताया की BCCL कोडी के भाव में ग्रामीणो की खेती योग्य भूमि का अधिग्रहण किया है.

भू अर्जित करने वाली कंपनी ने भू स्वामियों को न ही नियोजन दिया और न ही उचित मुवाजा दिया है.

भूमि क्रय में CNT एक्ट के नियमो की भी अनदेखी की गई यहाँ तक की मुआवजा दिलाने के लिए फर्जी दलालो का भी सहारा लिया गया.

जोड़ा फाटक दोखरा रिंग रोड निर्माण हेतु धनबाद अंचल के धनबाद दुहाटांड़ मनईटांड़ एवं बलियापुर अंचल में अधिकांश प्लॉटों की भूमि गोटलेबाज गिरोह ने सदस्यों से क्रय कर ली.

वही महापंचायत के माद्यम से बाबूलाल ने मांग की की  धनबाद प्रखंड के 24 गाँव समेत विस्थापित को जमीन के बदले जमीन दे.

भू अर्जन के आरोपी अधिकारीयों को बर्खास्त करे और बिचोलियों को गिरफ्तार करे.

जिस जमीं क निचे से कोयला निकाल लिया गया हो उस जमीं को समतल कर अग्नि प्रभावित  क्षेत्र के विस्थापितों को वही पुनर्वास करे. झरिया पुनर्वास एवं प्राधिकार को भांग करे.

Web Title : JVM MAHAPANCHAYAT FOR JUSTICE OF DISPLACED