मौत की अफवाह से मची अफरातफरी

धनबाद : ईसीएल मुगमाक्षेत्र की बैजना कोलियरी के 9 नंबर बंद खदान में शुक्रवार की अहले सुबह चाल धंसने एक युवक की मौत होने से निरसा क्षेत्र में अफरातफरी मची रही. यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई. घटना की सूचना पर निरसा पुलिस भी मौके पर पहुंची, परंतु ऐसा कुछ मामला प्रकाश में नहीं आया. पूरी बात अफवाह शाबित हुई. वहीं कुछ लोगो का कहना है कि शरारती तत्वों द्वारा ऐसी अफवाह फैलाई गई है.

Web Title : CHAOTIC PANIC RESEMBLED DEATH RUMOR