छठ स्पेशल ट्रेन चलाने को मिली मंजूरी

धनबाद : उत्तर बिहार की ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से सीतामढ़ी के बीच छठ स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दी है. धनबाद से इस ट्रेन का परिचालन 25 अक्टूबर से तथा सीतामढ़ी से 26 अक्टूबर से होगा. धनबाद व सीतामढ़ी से छठ स्पेशल दो-दो फेरे लगाएगी. इस ट्रेन में सामान्य से लेकर सेकेंड एसी श्रेणी तक के कोच रहेंगे.

मंगलवार से इस ट्रेन के लिए आरक्षण सेवा शुरू कर दी गई. धनबाद सीतामढ़ी छठ स्पेशल में स्लीपर व एसी कोच के साथ-साथ सामान्य श्रेणी के सात कोच दिए गए हैं, जिससे इस श्रेणी के यात्रियों को भी राहत मिलेगी. मौर्य एक्सप्रेस व रांची जयनगर में होनेवाली भीड़ के लिए भी यह ट्रेन विकल्प होगी.

धनबाद के साथ-साथ आस-पास में रहने वाले उत्तर बिहार के लोग अब आरामदायक सफर कर सकेंगे. सीनियर डीसीएम दयानंद ने बताया कि छठ स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण सेवा शुरू हो गई है. दरभंगा, सीतामढ़ी सहित उत्तर बिहार जानेवाले यात्री आरक्षण करा सकते हैं. सामान्य श्रेणी के यात्रियों का भी खास ख्याल रखा गया है.


इन तिथियों में चलेगी ट्रेन
* 03327 धनबाद सीतामढ़ी छठ स्पेशल
25 अक्टूबर व एक नवम्बर
* 03328 सीतामढ़ी धनबाद छठ स्पेशल
26 अक्टूबर व 2 नवम्बर

 

Web Title : CHATH SPECIAL TRAIN RECEIVED APPROVAL