बच्चों ने दीया ग्रीन दिवाली मानाने का सन्देश

झरिया : ग्रीन लाइफ अभियान के तहत समाजवेशी शिक्षा झरिया के तत्वावधान में रिसोर्स सेंटर एवं प्राथमिक विद्यालय लालबाजार के नि:शक्त बच्चों ने पटाखा विरोधी रैली निकाल कर नि:शक्तता पर रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. रैली प्राथमिक विद्यालय लालबाजार से निकलकर राजकंपाउंड बाजार समिति, बकरीहाट, लक्ष्मनिया मोड़ होते हुए वापस रिसोर्स सेंटर में समाप्त हुआ.

इस दौरान बच्चे हाथ में तख्तियां लिए हुए थे. तख्तियों पर अब पिए जहर की प्याली, हम मनाए ग्रीन दिवाली. पर्यावरण को बचाएं, दीपों का त्योहार मनाए भावी पीढ़ी को बचाएं, प्रदूषण मुक्त पर्व मनाएं. नि:शक्तों की संख्या मत बढ़ाओ, प्रदूषणमुक्त दिवाली बनाओ. शर्म करो, शर्म करो, करोड़ों रुपए पटाखों पर बर्बाद मत करो.

ग्रीन लाइफ अभियान के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि ऊंचे आवाज वाले पटाखे, बहरापन, मानसिक, तनाव, हृदयरोग, श्वास रोग एवं विकलांगता को बढ़ावा देते हैं. रिसोर्स टीचर अखलाक अहमद, मो. फहीमुद्दीन एवं रौशन कुमारी ने कहा कि प्रदूषण विकलांगता के कारणों में एक है. अत: हमलोग को जागरूक होना होगा.

कार्यक्रम में डा. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, रौशन कुमारी, मो. फहीमुद्दीन, बालमुकूंद मिश्रा, संध्या दास, संतोष राम, सूरज मोदक आदि उपस्थित थे.

Web Title : GREEN DIWALI CELEBRATING MESSAGE BY SCHOOL CHILDREN