पांडरपाला में जलापूर्ति बाधित

धनबाद : पांडरपाला में सोमवार को पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया. इससे भूली पोलिटेक्निक क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही. भूली को मंगलवार को एक वक्त भी जलापूर्ति नहीं हो सकी. जबकि पॉलिटेक्निक को सिर्फ सुबह में पानी नसीब हुआ. पेयजल स्वच्छता विभाग ने बताया कि जेसीबी से काम होने के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हुई.

Web Title : WATER SUPPLY DISRUPTED IN PANDARPALA