क्रिकेट टूर्नामेंट में पीके राय मेमोरियल कॉलेज हुई विजयी

धनबाद : रेलवे स्टेडियम में आयोजित विनोबा भावे विवि इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पीके राय मेमोरियल कॉलेज ने जीत लिया. मंगलवार को खिताबी मुकाबले में उसने गुरुनानक कॉलेज की टीम को 35 रनों से परास्त कर दिया. टॉस जीतकर पीके राय कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन जोड़े. दीपक कुमार ने सर्वाधिक 55 और मृत्युंजय कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया.

गुरुनानक कॉलेज की ओर से आदित्य वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके. रजनीश के खाते में 2 विकेट आए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुनानक कॉलेज की टीम 24.3 ओवरों में 82 रनों में सिमट गई. आदित्य राज ने 27 और आदित्य वर्मा ने 15 रन बनाए. अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

अंपायर की भूमिका एसए रहमान और पंकज कुमार ने निभाई. विजेता और उपविजेता टीमों को प्रो वीसी एमपी सिन्हा, वीसी प्रो गुरदीप सिंह और डीएसडब्ल्यू डॉ मंजुला सांगा ने पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट की विजेता पीके राय कॉलेज की टीम 19 से 20 नवंबर तक जौनपुर के पूर्वांचल कॉलेज में आयोजित जोनल टूर्नामेंट में भाग लेगी.

Web Title : PK ROY MEMORIAL COLLEGE VICTORIOUS IN CRICKET TOURNAMENT