कर्ण गोष्ठी की ओर से चलाया गया सफाई अभियान

धनबाद : कर्ण गोष्ठी की ओर से मंगलवार को विकास नगर मुहल्ले में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण मल्लिक ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों की जागरूकता से स्वच्छ भारत का निमार्ण संभव है. उन्होंने सभी लोगों से अभियान में भाग लेने की अपील की. गोष्ठी की ओर से कंवल नारायण चौधरी, अजीत मल्लिक, आशीष कुमार दास, रमेश दास आदि ने हिस्सा लिया.

Web Title : CLEANUP CAMPAIGN RUN BY KARN GOSHTHI