साऊथ पॉइंट कॉन्वेंट स्कुल में धूमधाम से मनाई गई दीपोत्सव

धनबाद : हाऊसिंग कालोनी स्तिथ साऊथ पॉइंट कॉन्वेंट स्कुल में दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

इस आयोजन के दौरान बच्चों को प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने के विषय में बताया गया.

बच्चों को इकोफ्रेंडली दिवाली मनाने के गुर भी सिखाया गया. बच्चों ने संकल्प किया की वे अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा मिटटी के दीपक जलायेंगे.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विजेता क्लास के बच्चों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर्ड अध्यापिका कमलेश लट होड थी. उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

मौके पर प्रिंसिपल अरविंदर कौर, स्कुल के शिक्षक-शिक्षिका एवं स्टाफ मौजूद थे.

 

सिमटती जा रही है हमारी संस्कृति
स्कुल की प्रिंसिपल अरविंदर कौर ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन का मकसद था की बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में बताया जाए की कैसे पूर्व में हम कैसे दीपावाली मनाते थे.

पहले हम सब केवल  मिटटी के दीपक जलाते थे, मगर आज उसकी जगह बिजली की लाईट ने ले लई है.

दीपक जलने से बहुत सारे किट-फतिंगे मर जाते थे और हमारा वातावरण शुद्ध हो जाता था.

मगर अब लोग बहुत ही कम मात्रा में दीपक जलाते है. इस तरह धीरे-धीरे हमारी संस्कृति सिमटती जा रही है.

चायनीज लाइट्स के मार्केट में आ जाने के कारण कुम्हार के बनाए गए दीपकों की माँग नाममात्र ही रह गई है.

वे अपना पेशा बदलने को मजबूर हो गए है.

इसलिए आज यह कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य था की बच्चों को इकोफ्रेंडली दिवाली के बारे में बताया जाए ताकि वे अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा मिटटी के दीपक जलायें.

 

साज-सज्जा प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन

इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बच्चों को तीन ग्रुप में बाटा गया था.

Group A में Class LKG से लेकर Class 5 के बच्चों ने भाग लिया था उसके विजेता हुए Class 5 के बच्चें.

Group B में Class 6 से लेकर Class 8 के बच्चों ने भाग लिया था उसके विजेता हुए Class 8 के बच्चें.

Group C में Class 9 और Class 10 के बच्चों ने भाग लिया था उसके विजेता हुए Class 10 के बच्चें.

विजेता क्लास को मुख्य अतिथि के द्वारा सील्ड देकर सम्मानित किया गया.

वही प्रिंसिपल अरविंदर कौर ने विजेता क्लास को एक-एक दीवाल घड़ी दिया.

Web Title : DEEPOTSAV CELEBRATED AT SOUTH POINT CONVENT SCHOOL