साउथ प्वाइंट में हर्षोल्लास से मना लोहरी

धनबाद : साउथ प्वाइंट स्कूल में लोहरी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता यूएल दास व रिटायर्ड अंग्रेजी शिक्षक कमेलश लठ थे.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई.

कार्यक्रम में कक्षा आठ, नौ व दस के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही.

शुरूआती कार्यक्रम आ गये जी पंजाब दी शेर गीत से हुई, जिसे कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया.

छात्र-छात्राओं ने मस्त पंजाबी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए.

प्राचार्या अरविन्दर कौर ने लोहरी के महत्व व इसे मनाने के कारणों की सविस्तार चर्चा की.

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को जागृत रखने के लिए इस स्कूल में त्योहार व अन्य अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

कार्यक्रम स्थल पर अग्नि प्रज्वलित की गयी, जिसके सामने छात्र-छात्राओं ने आ गयी लोहरी गीत पर डांस किए.

मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.

Web Title : LOHRI CELEBRATED AT SOUTH POINT CONVENT SCHOOL DHANBAD