साउथ प्वाइंट में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया

धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी स्थित साउथ प्वाइंट कॉन्वेन्ट स्कूल में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूएल दास व ऐके सेंदवाल थे. स्कूल की प्राचार्या सुश्री अरविंदर कौर ने अतिथियों का स्वागत किया.

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर हुई. स्वागत गीत रौशनी प्रिया ने प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में  रंगारंग सांस्कृतिक बच्चों ने प्रस्तुत किए.

सांता क्लाज श्रेया ग्रुप के सदस्य बने थे. सांता क्लाज ने बच्चों के साथ मस्ती की व टॉफीयां बांटे. स्कूल में केक भी काटा गया.

प्राचार्या ने प्यार और सद्भावना के महत्व के बारे में बच्चों को बताया.

इस अवसर पर 2015-16 सत्र की एकेडमिक कैलेंडर की लांचिंग की गयी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश सिंह व अन्य शिक्षकों का सहराहनीय योगदान रहा.

Web Title : CHRISTMAS CELEBRATED AT SOUTH POINT CONVENT SCHOOL DHANBAD