फुटपाथ दुकानदार संघ ने दुकान हटाने का विरोध किया

धनबाद: फुटपाथ दुकानदार रोजी—रोटी उपार्जन संघ ने गांधी सेवा सदन में बैठक की.

बैठक में धनबाद रेलवे स्टेशन से केन्द्रीय विद्यालय तक गरीब दुकानदारों को हटाने एवं रेलवे द्वारा वहां सड़क किनारे दीवार दिये जाने, डीआरएम ऑफिस से धनबाद थाना तक सब्जी बेचनेवाले व रेडिमेड कपड़े बेचनेवालों को दुकान नहीं लगाने देने का विरोध किया गया.

बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में न​व निर्वाचित भाजपा विधायक राज सिन्हा से मिलकर अपनी समस्याओं को रखने तथा नगर निगम का घेराव कर पथ विक्रेताओं को लाइसेंस देने हेतु टाउन वेंडिंग समिति के गठन की मांग करने का निर्णय लिया गया.

पप्पू सिंह, सुरज सिंह, विकास चौरसिया, संजय कुमार सिन्हा, श्यमाल मजुमदार, महेन्द्र पंडित, विन्देश्वर कुमार साव आदि बैठक में शामिल थे.

 

Web Title : FOOTPATH DUKANDAR SANGH OPPOSED