अब भाजपा को मजबूत करने की कवायद

धनबाद : विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा संगठनात्मक तौर पर खुद को मजबूत करने की कवायद में जुट गयी है.

इसके लिए पहली बैठक रांची मे हुई थी जिसमें पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों व महामंत्रियों ने भाग लिया था.

रांची की बैठक में ही सभी जिला में भी बैठक करने का निर्णय लिया गया था.

उसी के तहत मंगलवार को धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में बैठक हुई.

बैठक में सदस्यता अभियान की पूर्व तैयारी पर चर्चा की गयी.

भाजपा की सदस्यता अभियान अखिल भारतीय स्तर पर नवम्बर माह से ही शुरू है.

झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के कारण सदस्यता अभियान स्थगित रखा गया था.

बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को जितने मत मिले उतनी ही संख्या में पार्टी के नये सदस्य भी बनाए जाएंगे.

सदस्यता अभियान को भी हाई टेक कर दिया गया है. नये सदस्य बनाने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा.

सदस्य बनने के इच्छूक कोई भी व्यक्ति उस नंबर पर डायल कर मिस कॉल दे सकेंगे.

मिस कॉल करनेवाले को एसएमएस कर सदस्य बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा ने की. मौके पर सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : DHANBAD BJP PARTY MEETING FOR BOOST THE STRENGTH