हेलमेट की जांच को पुलिस सक्रिय

धनबाद : जिला परिवहन पदाधिकारी रविराज शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न स्थलों पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया. अभियान खास तौर पर हेलमेट चेकिंग पर केंद्रित था.

डीटीओ ने धनबाद शहर के ग्रीनव्यू पेट्रोल पंप पर जाकर जांच की.

प्रशासन ने अपने हाल के आदेश में बिना हेलमेट टू व्हीलर चलानेवालों को तेल देने से मना कर दिया है.

बाद में डीटीओ ने बरवड्डा थाना के पास व्यावसायिक वाहनों के टैक्स और दूसरे कागजातों की जांच की.

यहां भी बिना हेलमेट चलनेवाले दोपहिया वाहन को पकड़ा गया.

पुलिस ने करीब दो दर्जन वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला.

डीटीओ ने बिना हेलमेट चलनेवालों को कड़ी हिदायत दी है. बताया कि अभियान 24 जनवरी तक चलेगा.

Web Title : DHANBAD POLICE ACTIVE IN HELMET CHECKING