गोविंदपुर-निरसा जलापूर्ति योजना मंजूर

धनबाद : सरकार ने पंचेत डैम से गोविंदपुर और निरसा प्रखं डमें जलापूर्ति की 223.39 करोड़ की योजना मंजूर कर ली है.

इस योजना के तहत गोविंदपुर के 138 गांवों में जलापूर्ति होगी.

इसी तरह निरसा के भी कई गांवों में जलापूर्ति की जाएगी.

इस योजना की मंजूरी को संबंधित क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Web Title : GOVINDPUR NIRSA WATER SUPPLY SCHEME SENCTIOND