धीरे-धीरे रे मना बिजली ठीक होई

धनबाद: धनबाद की लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था में थोड़ा सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी पर्याप्त विद्युतापूर्ति नहीं हो रही है.

राज्य सरकार की पहल और कुछ बकाया राशि के भुगतान के बाद डीवीसी ने आठ-दस घंटे की लोडशेडिंग को पांच घंटे रोज कर दिया है.

मंगलवार से डीवीसी ने धनबाद में लोडशेडिंग का अंतराल आधा घंटा कम कर दिया.

हीरापुर, सरायढेला, धैया क्षेत्र में सुबह आठ से दस बजे और शाम साढे सात बजे से 10 बजे तक लोडशेडिंग होगी.

डीवीसी ने संकेत दिया है कि धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास चल रहा है.

Web Title : POWER CUT IN DHANBAD IS IMPROVING