साईं मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस पर निकली भव्य निशान यात्रा, बांटे गए पेड़

धनबाद : नागेश्वर शिव साई मंदिर बेकारबांध का पांचवा स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया. लगातार हो रही बारिश के बाद भी साई भक्तो के बीच में आस्था कही से कम नहीं पड़ा.

इस अवसर पर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें महिला पुरुष व बच्चे हजारो की संख्या में शामिल हुए. 501 महिलाएं हाथों में निशान लेकर साई राम का गुणगान करते हुए यात्रा पूरी की.

पालकी में साई राम बिराजे थे. निशान यात्रा बेकारबांध से शुरु होकर टाउन हॉल खड़ेश्वरी मंदिर पहुची जहाँ अल्प विराम के बाद साई भक्त पुनः नगर भर्मण किया.

क्षेत्र का भर्मण करने के पश्चात भक्तो ने साई के चरणों में निशान अर्पित किया. पूर्व घोषणा के अनुरूप आयोजको की ओर से बेटी बचाओ पेड़ लगाओ नारे के साथ भक्तो के बीच पेड़ बाटा गया.

आयोजक आनंद चौरसिया ने बताया हर वर्ष की भांति इस बार भी उत्साह भाव के साथ साई की पालकी यात्रा में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया.

Web Title : 5TH RAISING DAY OF THE TEMPLE OF SAI TEMPLE THE MAGNIFICENT SCULPTURE TRAVELS DISTRIBUTED TREES