श्याम भक्त मंडली द्वारा निकाली गयी निशान शोभा यात्रा

धनबाद : श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा समिति की श्याम भक्त मण्डली द्वारा गुरूवार को एक विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. निशान शोभा यात्रा में भारी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हुए. बाबा श्याम के सजी धजी तस्वीर वाले वाहन के साथ पदयात्रा बढती गयी.

हाथो में भक्त बाबा श्याम खाटू के निशान वाले झंडे लेकर श्रद्धालु जयजयकार करते रहे और पदयात्रा में शामिल गाजे बाजे के धुन पर झूमते रहे. यात्रा हीरापुर से विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण करती हुई झरिया श्याम मंदिर जाकर संपन्न हुई.

Web Title : PROCESSION MARKS DRAWN BY SHYAM BHAKTA MANDALI