श्याम भक्त मंडली ने निकाली निशान यात्रा

धनबाद : कार्तिक एकादशी के अवसर पर धनबाद के हीरापुर श्याम भक्त मंडली द्वारा निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमे सैकड़ों श्याम भक्तों ने भाग लिए. धनबाद के गोविंदपुर से निशान यात्रा निकाली गई जो झरिया श्याम मंदिर में सभी श्याम भक्तों ने श्याम बाबा के समक्ष अपनी हाजरी लगायी.

Web Title : SHYAM BHAKT MANDALI TOOK OUT NISHAN YATRA