अज्ञात वाहन के चपेट में आने से राहगीर की मौत

चंदनक्यारी : आमलबाद ओपी क्षेत्र के झरिया चंदनक्यारी मेन रोड बिरसा पुल समीप 65 वर्षीय अरुण माहथ सितानाला गांव निवासी सुबह टहलने निकला था. झरिया की ओर से आ रही गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया,धक्का लगने से सिर फट गया और मौके पर ही माहथा की मौत हो गई. धक्का लगते ही गाड़ी भाग निकली.

गुस्साए ग्रमीणों ने चंदनक्यारी झरिया रोड को दो घण्टे जाम कर दिया. सवारी वाहनों को छोड़,बड़े वाहनों को रोक कर रखा गया. मौके पर आमलबाद ओपी प्रभारी नरेंद्र राय ने पहुँच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. प्रभारी नरेंद्र राय ने कहा कि पुलिस अज्ञात गाड़ी को पता कर रही है तथा मृतक को सरकार की तरफ से जो भी लाभ है मिलेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया.

Web Title : WAY FARERS DEATH DUE TO UNKNOWN VEHICLE HEATED