धनबाद पुलिस को मिली सफलता, दो हथियार, ग्यारह कारतूस समेत चार गिरफ्तार

धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर सोमवार को बरवाअड्डा पुलिस ने छापेमारी कर हीरक रोड़ स्थित मिशन ऑफ चैरिटी के पास कार संख्या (जेएच 01 बीआर 8295) से एक लोडेड रिवाल्वर, एक लोडेड पिस्टल, ग्यारह जिंदा कारतूस के साथ वाहन में सवार चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया.

इस संबंध में सिटी एसपी पियुष पांडेय ने आज बरवाअड्डा थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों के पास से दो पिस्टल एवं ग्यारह जिंदा कारतूस के अलावा छः मोबाइल सेट, विभिन्न बैंकों के कई पासबुक, विभिन्न बैंको के दर्जन भर एटीएम कार्ड, जाली आधार कार्ड, पेन कार्ड, एंटी क्राइम ब्यूरो का आइडी कार्ड, पिस्टल का जाली कागजात, अष्ट घातु के छः पुराने सिक्के जब्त किया गया.

श्री पांडेय ने आशंका व्यक्त किया कि गिरफ्तार किये गये युवक नकली सिक्कों को दिखाकर लोगों को ठगने का काम या साइबर क्राईम या अन्य अपराध में संलिप्त हो सकतें है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्री पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार युवक इंद्रदीप उर्फ संदीप विष्वकर्मा (32 वर्ष) बड़की बौआ ईस्ट बसुरिया, संतोष करकेट्टा 34 (वर्ष) तिरंगा चौक लटमा रोड़ रांची, ललन कुमार 32 वर्ष देवी नगर हेसाग सिंघ मोड़ रांची एवं प्रमोद कुमार सिंह (28 वर्ष) उसरी चटिया अरवल-बिहार का रहने वाला है और सभी के खिलाफ बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

अपराधी पुलिस से बचने के लिये वाहन के आगे पुलिस बोर्ड के साथ नेशनल एंटी क्राइम हूमेन राइट कोंसिल ऑफ इंडिया, सीबीआई विजिलेंस डिपार्टमेंट ऑफ एंटी क्राइम एंड क्रप्सन गुजरात लिखा स्टीकर लगा रखा था. प्रेस वार्ता में डीएसपी मुकेश कुमार महतो, थाना प्रभारी दिनेश कुमार एवं अनि बीरेन मिंज आदि मौजूद थे. 

Web Title : DHANBAD POLICE ARREST FOUR CRIMINALS WITH ARMS

Post Tags:

Dhanbad Police