धनबाद पुलिस ने चलाया वाहन जाँच अभियान

धनबाद : सुप्रीम कोर्ट के आदेश और एसएसपी के अनुसार आज धनबाद के हीरापुर चौक में  वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान  ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट  समेत सभी वाहनों  के पेपर  की भी जाँच की.

इस दरमियान लगभग सैकड़ो गाड़िया पकड़ी गई जिनसे जुर्माना वसूला गया. वही  ट्रैफिक पुलिस एएसआई सूरा पूर्ति  ने कहा की एसएसपी के आदेश के अलोक में ये अभियान चलाया जा रहा  है.

जिसमे आज लगभग सैकड़ो  मोटरसाइकिल पकडे गए जिसमे कुछ बिना हेलमेंट के थे और कुछ ऐसे वाहन चालक थे जिसका पेपर नहीं था. उनसे जुर्माना वसूला गया है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Web Title : DHANBAD POLICE LAUNCHES VEHICLE INQUIRY CAMPAIGN