टाईगर फोर्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

धनबाद.  स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को टाईगर फोर्स कार्यकर्ताओं द्वारा बरवाअड्डा के टुंडी रोड एवं मंदाकनी स्कूल रोड में सफाई अभियान चलाया गया. बारिश की वजह से कचरे व जाम पड़ी नालियों से लोग गंदगी व बदबू से परेशान थे.

आपको बता दे की ग्रामीणों ने टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह से सड़क किनारे स्थित नालियों के जाम हो जाने के कारण जल जमाव होने की शिकायत की थी. जिसके बाद श्री सिंह के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई की.

श्री सिंह ने कहा कि जहां कही भी शिकायत मिलेगी. वहां फोर्स के कार्यकर्ता पहुंचकर सामाजिक कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी. मौके पर मृत्युंजय पांडेय, अजय राय, मोहन विश्वकर्मा, राजेश रवानी,  उषा देवी, बेली देवी, रीता देवी, रत्न देवी, निर्मला देवी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

 

Web Title : TIGER FORCE LAUNCHES CLEANLINESS CAMPAIGN

Post Tags:

Tiger Force