टाइगर फ़ोर्स ने मनायी अब्दुल कलाम की पूण्यतिथि

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा स्थित टाइगर फ़ोर्स कार्यालय में बुधवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की पहली पूण्यतिथि मनाई गयी. मौके पर टाइगर फ़ोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलाम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. धर्मजीत सिंह ने कहा की आज ही के दिन मिसाइल मैन अब्दुल कलाम हमें अलविदा कह गए थे और उनके अधूरे सपने को साकार करना ही उनकी सच्ची श्रधांजलि होगी.

मौके पर शिवप्रसाद पाण्डेय, प्रेम महतो, सलीम अंसारी पिंकू साव, गुड्डू हाजरा ,गोवर्धन महतो, विष्णु पाण्डेय, अयोध्या कुमार, भोला साव, दिलीप महतो, तरुण राय,गोपाल गोप, विनोद मल्लिक, सुशिल निषाद आदि उपस्थित थे. 

Web Title : TIGER FORCE OBSERVED ABDUL KALAMS DEATH ANNIVERSARY