कारगिल दिवस पर भाजयुमो ने किया वृक्षारोपण

बरवाअड्डा : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बरवाअड्डा क्षेत्र के जीवन प्रज्ञा स्कूल बड़ाजमुआ में वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण का नेतृत्व भाजयुमो नेता अभिषेक सिंह ने किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फलदार व छायादार पौधे लगाये.मौके पर अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रकृति को बचाना है तो पौधरोपण को बढ़ावा देने पर जोर दिया.मौके पर शुभम पांडेय, सूरज चोधरी, विशाल उपाध्याय, शिवदत्त सिंह, सोनू पांडेय, कुमार दीप, अनूप सिंह, विक्की शर्मा, सत्यम शाहनी, इश्तियाक खान, इनायत अफजल समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Web Title : PLANTING TREES BJYM BY KARGIL DAY