शराबी पति ने की पत्नी की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या उसके मायके में ही सिर्फ इसलिए कर दी क्यों वह उसके शराब पीने का विरोध करती थी. यह घटना रविवार सुबह की है. हत्यारे पति को गिरफ्तार लिया गया है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मृतका लक्ष्मी देवी का पति डुमका हांसदा से, उसके शराब पीने को लेकर बहस हो रहा था. लक्ष्मी शराब का विरोध कर रही थी. इतने डुमका आग बबूला हो गया. गुस्से में उसने पहले अपनी पत्नी को कुंए में धक्का दे कर गिरा दिया. फिर उपर से पत्थर मार कर उसकी जान ले ली.

वहीं शोर-गुल सुन कर अन्य रिश्तेदार वहां एकत्र हो गए और हत्यारे पति को खदेड़कर पकड़ लिया. वहीं कुछ लोगों ने आनन फानन में लक्ष्मी को कुंए से निकाल कर उसे गोविंदपुर में निजी नर्सिंग होम इलाज ले गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

Web Title : ALCOHOLIC HUSBAND KILLED WIFEKILLER ARRESTED