बारिश में नाले का पानी घर में घुसा, लोगो ने लगाए निगम के खिलाफ नारे

धनबाद : धनबाद में हो रही लगातार बारिश की वजह से जनता त्राहि त्राहि कर रही है. घरों में बारिश और नाले का पानी प्रवेश करना अब तो जैसे आम होता जा रहा है.

मानसून के इस कहर से जहाँ लोगो की मुसीबतों उनकी घरों में दस्तक दे रही है वही निगम की व्यवस्था की पोल भी खुल चुकी है.

आज बारिश के तीसरे दिन केंदुआ हटिया रोड की बस्ती के घरों में बारिश के कारण नाले का पानी घुस गया है. लोगो ने इसके लिए निगम को लापरवाह बताया.

बस्ती के सैकड़ो लोग रणधीर वर्मा चौक पहुचकर भारी बारिश में निगम की लचर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भरष्टाचार विरोधी जनवादी मंच के अध्यक्ष ने कहा कि बस्ती के इर्द गिर्द गंदगी का अम्बार है नाली भर गया है. जिसकी सुध निगम नहीं ले रही है अब आलम यह है कि नाले का पानी घरों में घुस रहा है जिससे 10 हजार की आबादी प्रभावित है.

Web Title : RAIN THE DRAINAGE WATER ENTERED THE HOUSE THE SLOGANS AGAINST THE PEOPLE PLANTED BY THE PEOPLE