नाली का पानी सड़क पर लेकिन निगम बेपरवाह, दुकानदारों में आक्रोश

धनबाद : स्वच्छता सफाई और क्लीन धनबाद जैसे बड़े बड़े वादे करने वाला नगर निगम की स्वच्छता में रैंकिंग बढ़ने के बाद अब कार्य की रैंकिंग ढीली पड गयी है.

जिसके कारण अब सडको पर से नालियों का पानी गुजर रहा है, नालिया बजबजा रही और कई जगहों पर गन्दगी का अम्बार लगा है जिसकी परवाह नगर निगम के जिम्मेवारो को नहीं है.

ऐसा ही नजारा धनबाद के सबसे पोस इलाको में गिना जाने वाला धनबाद का बैंक मोड़ स्थित वीआईपी होटल के समीप देखने को मिला जंहा सड़क पर से ही नाली का पानी गुजर रहा है लोग काफी मुश्किल से सडक को पार कर रहे है. लेकिन निगम की नजर अभी इसपर नहीं पड़ी है.

दरअसल इसी जगह बगल में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. जिसका मलबा नाली में काफी मात्रा में गिरा है और नाली जैम हो गया है. जाम के कारण नाली का पानी अब सडक से गुजर रहा है और इसकी त्रिव बदबू के कारन आने जाने वाले लोगो का गुजरना मुश्किल हो गया.

निगम को इसकी सुचना भी दी गयी है लेकिन अबतक इसे साफ़ करने की पहल शुरू नहीं की गयी है जिसके आसपास के दुकानदारो में आक्रोश देखा जा रहा है

Web Title : WATER DRAINS ON THE ROAD BUT THE CORPORATION IS IRRESPONSIBLE SHOPKEEPERS