लोन चुकता नहीं करने पर दुकान जब्त

धनबाद :  सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया झरिया शाखा से वर्ष 2008 में 25 लाख रूपये लोन लेने वाले गौर चंद साव के बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर में अवस्थित उनके दो दुकानो को आज बैंक ने शील कर दिया. बैंक द्वारा लोन धारक को बार बार लोन चुकता करने की नोटिस दिये जाने के बाद भी जब बैंक को पैसा नही मिला तो आज जिला प्रशासन के सहयोग से बैंक द्वारा गौर चंद साव के दोनों दुकानों को खाली कराकर शील कर दिया गया.

इस कार्रवाई में दण्डाधिकारी के रूप मे पंकज कुमार को नियुक्त किया गया भारी पुलिस बल की मौजुदगी में बैंक ने दुकान को अपने कब्जे में लिया. इधर गौर चंद साव के दोनों दुकानों को किराया पर लेकर चला रहे संचालक परवेज ने बैंक की इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई उन्होने बैंक पर आरोप लगाया कि बगैंर नोटिस दिये ही बैंक दल बल के साथ दुकान खाली कराने पहुंच गई.

Web Title : SHOP SEIZED DEFAULTS ON LOAN