बाल संरक्षण आयोग ने की बैठक

धनबाद : शनिवार को धनबाद समाहरणालय के सभागार में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बाल श्रम, बाल सुधार से संबन्धित कई बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्रा ने दिया.

मौके पर डीडीसी सहित कई अधिकारी थे. राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य मिश्रा ने कहा कि धनबाद स्टेशन में स्पेशल चाइल्ड फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाने पर भारत सरकार ने सहमति दी है.

साथ ही स्टेशन पर आने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिए उनकी कॉन्सिलिंग की जाएगी.

इसे लेकर आने वाले 20 फरवरी को उपायुक्त और डीआरएम के साथ बैठक कर चाइल्ड लाइट एडवाइजरी कमेटी  का गठन किया जाएगा.

वही धनबाद के रिमांड होम को लेकर राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य ने कहा कि रिमांड होम में अब से कॉन्सिलिंग की व्यवस्था की जाएगी उनपर लगातार नजर रखी जाएगी.

उपायुक्त प्रत्येक माह समीक्षा करेंगे.

Web Title : CHILD PROTECTION COMMISSION MEETING