स्कूली बच्चों से पढाई के बजाय ईंटें उठवाए

धनबाद : भिश्तीपाड़ा का एचई स्कूल, स्कूल में मरम्मत चल रही है. प्रधानाध्यापक स्कूल के विद्यार्थियों से ईंटें उठवाती हैं. पिछले कई दिनों से ऐसा हो रहा है. बच्चों से हर दिन तोड़ी गई दीवार की ईंटें घंटे-दो घंटे तक ढुलवाई जा रही हैं. जिस समय स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए था, उस समय दो दर्जन से अधिक छात्र सड़क से ईंटें उठाकर स्कूल परिसर में रख रहे थे.

पूछने पर बच्चों ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने ईंटें उठाने के लिए कहा है. बच्चों से वह काम कराया जा रहा है, जिसके लिए ठेकेदार को 45 लाख रुपए का ठेका दिया गया है.

स्कूल की प्रधानाध्यापक नीलम सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा नहीं,ऐसी बात नहीं है. शनिवार को कुछ बच्चों से सड़क किनारे रखीं ईंटें स्कूल परिसर में मंगवाई थीं. परिसर में कुछ पौधे लगे हैं, जिन्हें शुक्रवार को पशुओं ने काफी नुकसान पहुंचाया. मजदूरों दूसरे काम में लगे थे, इसलिए छात्रों को ईंटे लाने को कह दिया.

 

Web Title : CHILDREN LIFTED BRICKS AT SCHOOL CAMPUS