फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखाई बच्चों ने प्रतिभा

बरवाअड्डा : नेहरु बाल एकेडमी हीरक प्वाइंट में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा, राजा
रानी, राधाकृष्ण, डॉक्टर, नर्स, स्पाइडरमैन, शिक्षक के रूप में प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा से सुची मिस्ती मरांडी ने प्रथम, मंयक श्रीवस्तव ने द्वितीय और देवान्शु रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एलकेजी जूनियर कक्षा से रितिकाश्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, रोहित पांडेय ने द्वितीय और पवित्रा मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं यूकेजी सीनियर कक्षा की छात्रा शगुन कुमारी ने प्रथम, मनीष कुमार सिंह ने दूसरा और कारण कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

इस अवसर पर अबिता मेमोरियल एडूकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन लक्ष्मी मंडल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. मौके पर प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह, सपना टुडू, आशा सरकार, प्रमिला शर्मा, शाहीना मंजर, निर्मला ठाकुर, मैडलिना रोबिन्सन, संजय शोरेन, आकाश मंडल सहित अन्य लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : CHILDREN SHOWN TALENT THROUGH FANCY DRESS COMPETITION