छिन्न्तई मामले के कुख्यात पंकज सिंह को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद आर पी एफ़ के सहयोग से बंगाल पुलिस ने धनबाद स्टेशन से कुख्यात आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, पंकज सिंह पर धरा 302 के अलावा कई संगीन मामले अलग अलग थानों में दर्ज् है,

फ़िलहाल बंगाल पुलिस ने पंकज सिंह को 2015 में ट्रक ड्राईवर के साथ छिन्न्तई के आरोप में गिरफ्तार किया है, पुलिस को इस मामले में पंकज की काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस पंकज को गिरफ्तार कर अपने साथ बंगाल ले जाने की तयारी में जुटी है.

Web Title : CHINTAI CASE NOTORIOUS PANKAJ SINGH BENGAL POLICE ARRESTED