जूता पहन कर कांग्रेसियों ने इंदिरा और पटेल को दी श्रद्धांजलि

धनबाद : लगता है की सत्ता जाने के बाद कांग्रेस महान लोगो को सम्मान देना भूल गयी है. शनिवार को धनबाद जिला के कई कोंग्रेसियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा पूर्व  प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित किया था. लेकिन श्रद्धांजलि के लिए पुष्प अर्पित करते समय किसी को ये ख्याल नहीं आया की किसी महान हस्ती को श्रधांजली या सम्मान करते समय कम से कम जूते या चप्पल खोल लेने चाहिए.

सभी ने बिना जूता चप्पल खोले ही इंदिरा गाँधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते रहे. यंहा तक की इस कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जो खुद पेशे से अधिवकता है उनके जहन में ये बात नहीं आई.

हलाकि  जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को सहादत दिवस के रूप मनाने पर काफी सरहाना किया. लेकिन उन्हें शायद ये याद नहीं की किसी को भी श्रद्धांजलि जूते पहनकर नहीं बल्कि जूते उतारकर देंना चाहिए.

Web Title : SHOE WEAR AND CONGRESSMEN INDIRA PATEL TRIBUTE