निरंकारी भक्तों ने धनबाद स्टेशन परिसर की सफाई

धनबाद : स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन व धनबाद रेल मंडल की ओर शनिवार धनबाद स्टेशन परिसर पर सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान निरंकारी सतगुरु बाबा के काफी संख्या में भक्तों और रेलवे के कर्मचारी मिल कर पूरे स्टेशन कैंपस को साफ किया.

इस सफाई अभियान के साथ धनबाद स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत  मिशन के दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत की गई. सभी ने मिलकर धनबाद स्टेशन पर दो घंटे में पूरे परिसर प्लेटफॉर्म, पार्किंग आदि एरिया में सफाई की.

स्टेशन पर लगे कचरा को बाहर निकाला. मौके पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बीबी सिंह लोगों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने का आग्रह किया.

साथ ही उन्होंने बताया कि धनबाद स्टेशन सफाई के मामले में पूर्व मध्य रेलवे में नंबर एक स्टेशन है और हर कीमत पर इस ताज को बचा कर रखा जायेगा.

Web Title : NIRANKARI DEVOTEES DHANBAD STATION PREMISES CLEANING