शहर के बड़े कपड़ा व्यवसाई ने की आत्महत्या

धनबाद : जिले के बड़े कपड़ा कारोबारी गोरख नाथ चौधरी द्वारा रविवार को खुदकुशी कर लेने की खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. गोरख नाथ का शव उनके कमरे में पंखे के झुलता हुआ मिला था. सूचना पा कर टेलीफोन रोड स्थित आवास पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

53 वर्षीय़ गोरख नाथ चौधरी द्वारा खुदकुशी किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. पुलिस परिवार के सदस्यों से पुछताछ कर आत्म हत्या का सच जानने की कोशिश कर रही है. हलांकि परिजनों की माने तो पिछले कुछ अर्से से वह तनाव में रह रहे थे.

बता दें कि गोरख नाथ चौधरी का शहर में बिहारी लाल चौधरी एंड संस के नाम से शहर हर प्रकार के कपड़ों के कई बड़े शो रूम है. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है.

Web Title : CITYS TEXTILE BUSINESSMAN COMMITED SUICIDE