कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ननि प्रशासक से मिला

धनबाद: 25 मार्च को 10 सूत्री मांगों को लेकर दिए गए धरने के आलोक में कार्य कितनी प्रगति पर है यह जानने के लिए धनबाद जिला कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के नए प्रशासक विनोद शंकर सिंह से मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासक के समक्ष पानी की समस्या, होल्ंिडग टेक्स की आड़ में अवैध वसूली, टेंडर नहीं होने के बाद भी होर्डिंग कंपनियों के द्वारा करोड़ों की कमाई, निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों के रहने की व्यवस्था आदि समस्याएं रखी.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस नेता रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रशासक अभी नये आए हैं, उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है.

प्रशासक ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया है. आश्वासन के बाद भी समाधान नहीं होने पर कोर्ट में जनहित याचिका दायर किया जाएगा.

जरूरत पड़ने पर कांग्रेस जोरदार आंदोलन भी छेड़ेगी.

Web Title : CONGRESS DELEGATES MET WITH MUNICIPAL ADMINISTRATOR