मारपीट के विरोध में नगर निगम के 2000 सफाईकर्मी हड़ताल पर

धनबाद : राजेन्द्र सरोवर (बेकारबांध )के सौंदर्यीकरण कार्य दौरान नगर निगम के जेई के साथ जिला परिषद कर्मचारियों के द्वारा मारपीट के विरोध में आज धनबाद नगर निगम के लगभग 2000  सफाई कर्मी और जेई बेमियादी हड़ताल पर चले गए है.

जिसके बाद सफाई कार्य शहर के सभी अंचलों में ठप्प पर गया है. निगम कर्मियों ने निगम कार्यालय में जमकर नारेबाजी की व आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया.  

दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर जिला परिषद के खिलाफ नारेबाजी की गयी.  जल्द से जल्द दोषी कर्मियो को गिरफ़्तारी के बाद हड़ताल ख़त्म करने की बात कही जिसके बाद सभी कर्मी निगम कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला.

आपको बता दें की धनबाद को स्वच्छ शहरों की सूचि  करने और पर्यटन को बढ़ावा देने  साथ शहरी नागरिकों के लिए सरोवर के किनारे शाम बिताने लायक व्यवस्था करने के उद्देश्य से उक्त बेकारबांध सौंदयीकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया था.

लेकिन जिला परिषद् के कर्मियों स्वामित्व का हक़ जताते हुए मारपीट की . उसके बाद निगम के जेई ने रंगदारी का आरोप लगाया था. और पुरे मामले पर मेयर ने भी कार्यवाई का आश्वासन दिया था. 

Web Title : 2000 MUNICIPAL CORPORATORS STRIKE ON STRIKE