सीमा अग्रवाल बनी मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की नई अध्यक्ष

झरियाः मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के नये अध्यक्ष के रुप में सीमा अग्रवाल का चयन किया गया. पूर्व घोशित कार्यक्रम के तहत सत्र 2017-18 के लिए हुए चुनाव में सीमा अग्रवाल को सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर आसीन किया.

चुनाव पदाधिकारी सह मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के सचिव विनोद अग्रवाल ने बताया कि मंच के 32 वर्श के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जब अध्यक्ष पद पर किसी महिला का चयन हुआ. इससे पूर्व सत्र 2004-5 में अंजना चौधरी मायुमं अध्यक्ष बनी थी.

उनके बाद सत्र 2017-18 के लिए सीमा अग्रवाल को झरिया षाखा का अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है. इसके पूर्व सीमा अग्रवाल दो सत्रों में षाखा सचिव का पदभार संभाल चुकी है. उन्हे सर्वश्रेश्ठ षाखा सचिव राश्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा अग्रवाल रक्तदान महादान संस्था की भी सक्रिय सदस्य है. उन्होने उम्मीद जताया है कि वर्तमान सत्र में उन्हे मंच के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.

Web Title : SEEMA AGRAWAL ELECTED PRESIDENT OF MARWARI YUVA MANCH